Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ के चास इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पैरा-स्पेशल फोर्सेज के तीन जवान घायल

Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ जिले के चास इलाके में रविवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। इससे पहले आज ही श्रीनगर के जबरवान इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दोनों मुठभेड़ एक साथ चल रही हैं। किश्तवाड़ की मुठभेड़ में पैरा-स्पेशल फोर्सेज के तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि चास इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

Jammu-Kashmir: also read- Film Game Changer Teaser Release: ग्लोबल स्टार राम चरण की फ़िल्म गेम चेंजर का टीज़र रिलीज

जम्मू-कश्मीर में आज शुरू हुई यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले श्रीनगर के जबरवान में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button