Jammu Kashmir -जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी के सबुरा नाला इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी घुसपैठ को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सबुरा नाला इलाके में सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते देखा। इस पर सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो घुसपैठिये मारे गए। फिलहाल दोनों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।
Jammu Kashmir -also read-Kolkata-शाहजहां ने कहा – मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा (LoC) में घुसपैठ कर रहे आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इस भिडंत में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। इसे लेकर अफसरों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।