
Jalaun News-माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में बुधवार को हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिरी। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया और 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हाे गई। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक आग से 12 किसानों की फसल जलकर राख हो गई थी।
डिकौली क्षेत्र के खरकू मौजा में बुधवार दोपहर हाइटेंशन लाइन से निकली चिंगारी मनोज सिंह के गेहूं के खेत में गिरी। चिंगारी ने आग बनकर गेहूं की फसलों को अपने चपेट में ले लिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग को देखकर फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक आग से डिकौली निवासी किसान अभिषेक सिंह की पांच बीघा, माधौ सिंह की पांच बीघा,विनय सिंह की तीन बीघा, प्रदीप सिंह की तीन बीघा, संजय सिंह की तीन बीघा, प्रताप सिंह मढ़ा की चार बीघा, मनोज सिंह 10 बीघा, बंजरग सिंह डेढ़ बीघा, दीपक सिंह डेढ़ बीघा, केदार दूरवार ढाई बीघा, भूलन सिंह की एक बीघा कुल मिलाकर 50 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई।
Read Also-Ranchi News-वक्फ संशोधन विधेयक: गरीबों और महिलाओं को हक दिलाने का प्रयास – बाबूलाल मरांडी
आग की सूचना पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार, कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह, लेखपाल कल्पना मौके पर पहुंच गई। एसडीएम का कहना है कि लेखपाल को निर्देश दे दिए गए है। लेखपाल की रिपोर्ट आने पर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।