
Jalaun News-आगामी 7 जून को मनाये जाने वाले ईद उल अजहा बकरीद के पर्व को लेकर रविवार को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी तथा एसडीएम सुशील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में बिजली, पानी तथा साफ सफाई आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
बकरीद के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कोतवाली के सभागार परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि कालपी नगर में त्योहारों को सदभाव से मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को मिलजुल मनाकर गौरवशाली परम्परा को कायम रखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की समस्या होगी तो उसको प्राथमिकता से समाधान कराया जायेगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करें। अगर किसी तरह की गड़बड़ी पैदा होती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य न किया जाएं जिससे किसी अन्य को कोई परेशानी हो। बकरीद के पर्व पर कोई भी व्यक्ति खुले में कुर्बानी न करे जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों। कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को जमीन में दफन कर दें, इधर उधर खुले स्थान न फेंके। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कहा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कतई न करें।कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग का संचालन एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने करते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइंन के अनुरूप पुलिस प्रशासन के द्वारा शाही ईदगाह समेत मस्जिदो में पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे।नगर पालिका केराजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह तथा निर्माण लिपिक सरफराज खान ने कहा कि नगर में सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी। सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जाए। तथा कुर्बानी के जानवरों के अवशेष हटाने के लिये पालिका कर्मियों के साथ 10 गाडियां जगह जगह रहेगी।
एसएसआई राजेश कुमार सिंह , टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, जितेंद्र सिंह, जल संस्थान के अवर अभियंता बासित अली,जय खत्री, राजेश पुरवार कमर अहमद सलीम अंसारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नमल अग्रवाल, राकेश पुरवार, शिवबालक सिंह यादव, कल्लू सोनी, सुनील पटवा, राकेश पुरवार, रियाजुल , पप्पू सभासद, निजाम खान, इकबाल हुसैन एडवोकेट,हर्ष विश्नोई,नीलाभ शुक्ला, बब्बन सेगर,पेश इमाम हाफिज दावर रजा, मौलाना जियाउद्दीन,डॉ. सुरेश प्रजापति, ईदगाह कमेटी के सेकेट्री हसीब मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।
Jalaun News-Read Also-Bengal Pro T20 League: सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने सीजन 2 के लिए मजबूत पुरुष टीम की घोषणा की