Jaipur- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। राज्यपाल ने बाबा के गर्भगृह में पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर पूजन अर्चन के बाद रुद्राभिषेक भी किया। मंदिर के अर्चन पंडित श्रीकांत मिश्र ने राज्यपाल को दर्शन पूजन कराया। काशी विश्वनाथ दरबार से राज्यपाल संकटमोचन हनुमान जी के दरबार में भी पहुंचे। मंदिर में उन्होंने भक्ति भाव से संकट मोचन प्रभु के दर्शन किए। उन्होंने भगवान शिव और संकटमोचन हनुमान से राष्ट्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहा।
Jaipur- also read- Sports News: ‘M.S Dhoni ने मुझसे कहा…’, Pitch Invader ने IPL 2024 के दौरान M.S Dhoni के साथ बातचीत का किया खुलासा