
Jaipur News- महेश नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 5 किलो चार सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Read Also-Kota News-ऑपरेशन “मेरी सहेली” अभियान : 15 हजार 600 महिला यात्रियों को सहायता प्रदान
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत महेश नगर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने मादक पदार्थ तस्करी करने के मामले में आरोपी श्रवण सोलंकी (23) निवासी भोपालगढ़ जिला जोधपुर हाल गणेश नगर महेश नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 5 किलो चार सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।