Jaipur News-परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग का संयुक्त बाल वाहिनी जांच अभियान

Jaipur News- जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने परिवहन के दौरान स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, परिवहन एवं शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त जांच अभियान चलाये जाने व इस अभियान में जयपुर आयुक्तालय के क्षेत्राधिकार में बाल वाहिनी व यातायात नियमों की अवहेलना करने वाली बाल वाहिनी चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये ।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात योगेश दाधीच के नेतृत्व में यातायात पुलिस उपायुक्त शहीन सी ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर – प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला परिवहन अधिकारी जयपुर – द्वितीय संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर भारती सिंह से बालवाहिनी संयोजक समिति की बैठक आयोजित कर आयुक्तालय जयपुर में नियम विरूद्ध चलने वाली बाल वाहिनियों के खिलाफ यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त चार टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों पुलिस आयुक्तालय में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 1 हजार 500 बालवाहिनियों की सघन जांच की गई।

अभियान के दौरान यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा वाहन की फिटनेस, परमिट, बाल वाहिनी नियम आदि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की एवं शिक्षा विभाग द्वारा संस्थानों ,विद्यालयों के नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के रिकार्ड एकत्रित किये गये ।
READ ALSO-New Delhi- लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव , पुत्र तेज प्रताप और बेटी हेमा के खिलाफ समन
जांच दौरान कुछ बाल वाहिनियां अनफिट पाई गई। 12 बाल वाहिनियों के परमिट एक्सपायर हो चुके थें। वहीं 04 चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे तो कुछ के ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। इस पर गठित दल द्वारा अनियमितता पाई जाने वाले 12 बाल वाहिनी वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा मौके पर जब्त किया गया। इसके अलावा 149 बाल वाहिनी बस, 199 बाल वाहिनी वैन, 21 बाल वाहिनी मैजिक, 87 बाल वाहिनी ऑटो रिक्शा सहित कुल 506 बाल वाहिनी वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की गई। शिक्षा विभाग द्वारा इन वाहनों से सम्बंधित संस्थानों , विद्यालयों का अग्रिम कार्यवाही के लिए रिकार्ड संधारित किया गया ।

Show More

Related Articles

Back to top button