Jaipur News-दाने-दाने में केसर का दम आयोग ने मांगा जवाब

Jaipur News-जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने विमल गुटखे के दाने-दाने में केसर का दम बताकर इसका भ्रामक विज्ञापन करने के मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी कर 19 मार्च को तलब किया है। आयोग अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश योगेन्द्र सिंह बडियाल के परिवाद पर सुनवाई करते हुए दिए।

परिवाद में कहा गया कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल गुटखे का निर्माण कर उसे देशभर में विक्रय करने के लिए सप्लाई करती है। वहीं तीनों अभिनेता इसकी बिक्री बढाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं। परिवाद में कहा गया कि विज्ञापन में बताया जाता है कि इसमें केसर का मिश्रण है। जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब चार लाख रुपए प्रति किलोग्राम है और यह गुटखा पांच रुपए में आता है। ऐसे में इसमें केसर मिलाना तो दूर उसकी सुगंध भी नहीं डाली जा सकती। यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है कि अधिक से अधिक लोग ज्यादा से ज्यादा यह गुटखा खरीदें और इसके निर्माता को लाभ मिले। परिवाद में बताया गया कि इन अभिनेताओं द्वारा इस पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम दिखाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिससे एक ओर निर्माता कंपनी करोड़ों रुपए का व्यापार कर रही है और दूसरी ओर आमजन हानिकारक और स्वास्थ्य के लिए घातक गुटखे का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारी को न्यौता दे रहे हैं। यह गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी जानकारी निर्माता कंपनी को भी है।

read also-UP NEWS-बिजनाैर में मिला मृत गुलदार

ऐसे में वह जानबूझकर आमजन को भ्रमित करने के लिए इसे केसरयुक्त बताकर विज्ञापन कर रही है। ऐसे में इसके विज्ञापन पर रोक लगाई जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने तीनों अभिनेताओं सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button