Jaipur-दुष्कर्म के मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाला पकड़ा

Jaipur- हरमाड़ा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का खुलासा कार्रवाई करते एक महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पृथ्वीराज निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर,रूप सिंह मीणा निवासी हरमाड़ा जयपुर,प्रधान मीणा निवासी बूंदी हाल मुरलीपुरा जयपुर,विनोद बावरिया निवासी हरमाड़ा,नन्छु बावरिया निवासी हरमाड़ा और एक महिला शर्मिला उर्फ बबली निवासी झुन्झुनू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि थाना इलाके में स्थित रोड नम्बर 14 के पास कोल्ड ड्रिंक व ग्रोसरी की दुकान करने वाले ओमप्रकाश को टारगेट करने के लिए मुख्य सरगना नन्छु बावरिया ने महिला से फोन करवाकर से ओमप्रकाश को फोन करवाकर चौमू बुलाय। फिर महिला ने ओमप्रकाश को इधर उधर घुमाते रही। फिर नन्छु बावरिया ने अपनी गैंग के सदस्यों को तीन दुपहिया वाहन से चौमू बुला लिया। ओमप्रकाश की गाडी के आगे बाइक लगाकर उसकी गाड़ी में बैठ गये। फिर ओमप्रकाश की गाडी को लेकर जयरामपुरा गये।वहां पर महिला शर्मिला उर्फ बबली बावरिया के साथ ओमप्रकाश पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो व विडियो बनाये। फिर ओमप्रकाश को अपने जानकर को फोन करके रुपये मांगने का दबाव बनाया।नहीं मांगने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। फिर ओमप्रकाश ने नन्छु बावरिया के कहने पर अपने रिश्तेदार लक्ष्मण को फोन कर 10 लाख रुपये लेकर राजावास बुलाया। फिर ओमप्रकाश को लेकर अलग अलग स्थानों पर घूमते रहे। पुलिस को सूचना मिलने पर एक विशेष टीम गठित कर पीड़ित के साथ पांच आरोपियों को दस्तयाब किया गया। बाद में विभिन्न संभावित स्थानों पर सघन तलाश कर आरोपी महिला शर्मिला उर्फ बबली बावरिया को भी गिरफ्तार किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button