Itanagar: अरुणाचल विधानसभा चुनाव में BJP 13 सीटों पर जीत के साथ स्पष्ट बहुमत की ओर कदम बढ़ा चुकी है। हालांकि BJP 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है। इस तरह BJP 60 सदस्यीय विधानसभा में 23 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है।
Itanagar: ALSO READ-Bengal: एक बार फिर NDA सरकार बनने का दावा, Exit Poll में तृणमूल से ज्यादा BJP की सीटें
अरुणाचल प्रदेश BJP अध्यक्ष बियुराम वाघे ने 12वीं पाक्के केसांग विधानसभा क्षेत्र से 813 मतों से जीत हासिल की है। वहीं, BJP 23 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। NPP एक सीट जीत चुकी है, जबकि 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसी तरह NCP तीन सीटों पर आगे चल रही है, PPA दो सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत लिया है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है। अब तक कुल 58 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। जिसमें से 25 सीटों के परिणाम आ चुके हैं तथा 33 सीटों पर गिनती जारी है।