Anpara Sonbhadra – ग्रामीणों के समग्र विकास में सक्रिय योगदान देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है-आर पी सिंह

हिन्डाल्को रेनुसागर सीएसआर द्वारा वियहवॉ ग्राम में 200 जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया

Anpara Sonbhadra – कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से हिन्डाल्को रेनुसागर के सीएसआर विभाग ने वियहवॉ ग्राम में उल्लेखनीय मानवीय पहल करते हुए 200 जरूरतमंद ग्रामीणों को गर्म कम्बल वितरित किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।ततपश्चात कम्बल वितरण करते हुये मुख्य अतिथि हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया तथा उनकी जरूरतों और समस्याओं को भी सुना, और आश्वासन दिया कि हिन्डाल्को रेनुसागर सामाजिक उत्तरदायित्व के अपने संकल्प को और मजबूती से आगे बढ़ाता रहेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हिंडालको रेनुसागर यूनिट हेड आर पी सिंह ने कहा कि“हिन्डाल्को रेनुसागर का उद्देश्य केवल उद्योग संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि परियोजना के आसपास के ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये समग्र विकास में सक्रिय योगदान देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।हमारे संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और जन-कल्याण से जुड़े कार्यों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।सीएसआर द्वारा ठंड के इस मौसम में कम्बल वितरण का यह छोटा सा सहयोग जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए ठंड से राहत देने वाला साबित होगा, जो मानवीय मूल्यों और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।समाज की मुस्कान ही हमारे प्रयासों की असली सफलता है। आगे भी हमारी कोशिश होगी कि ऐसी जनहितकारी गतिविधियाँ निरंतर चलती रहें और हम ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सार्थक योगदान दे सकें।

”ग्रामीणों ने इस पहल के लिए हिन्डाल्को प्रबंधन के प्रति धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि ठंड के मौसम में मिला यह सहयोग उनके लिए बड़ी राहत है।इसके पूर्ब पूर्ब माध्यमिक विद्यालय वियहवॉ प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह मुख्य अतिथि का माल्यर्पण कर स्वागत किया वही विशिष्ट अतिथि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह को विद्यालय की शिक्षिका आराधना बर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत मे ईआर हेड मृदुल भारद्वाज,सुधाकर अन्नामलाई,एम कार्तिक,विभा सिंह,पूजा भारद्वाज,चित्रा सुधाकर,वैष्णवी कार्तिक एवं किरन श्रीवास्तव ने कम्बल वितरण किया।कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण विकास विभाग रेनुसागर के प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनाथ यादव का सराहनीय सहयोग रहा।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button