ISSF Shotgun World Cup: भारतीय स्कीट शूटिंग टीम साइप्रस पहुंची, ISSF वर्ल्ड कप में पदक की उम्मीदें बुलंद

ISSF Shotgun World Cup: भारतीय स्कीट शूटिंग टीम वर्ष 2025 के तीसरे आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए साइप्रस पहुंच गई है। शुक्रवार से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत को पेरू और अर्जेंटीना में किए गए शानदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है। इस बार टीम में दो अनुभवी ओलंपियन के साथ-साथ कई युवा प्रतिभाशाली निशानेबाज़ भी शामिल हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन

स्कीट स्पर्धाएं सोमवार से आरंभ होंगी, जिसमें पुरुष वर्ग में अनुभवी ओलंपियन मैराज अहमद खान टीम की कमान संभालेंगे। उनके साथ अभय सिंह सेखों और ऋतुराज सिंह बुंदेला टीम का हिस्सा होंगे। अभय इस प्रतियोगिता के माध्यम से सीनियर वर्ल्ड कप में पदार्पण कर रहे हैं, जबकि ऋतुराज पहले ही चार विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

महिला वर्ग में महेश्वरी चौहान टीम की अगुवाई करेंगी। उनके साथ परीनाज़ धालीवाल और 18 वर्षीय युवा शूटर यशस्वी राठौर शामिल हैं, जो पहली बार सीनियर स्तर पर वर्ल्ड कप में भाग ले रही हैं। यशस्वी के प्रदर्शन पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि वह जूनियर स्तर पर पहले ही कई बार प्रतिभा दिखा चुकी हैं।

विश्व स्तरीय प्रतियोगिता, कड़ा मुकाबला तय

इस वर्ल्ड कप में 54 देशों के 350 से अधिक निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जिनमें अमेरिका और इटली जैसी शूटिंग पावरहाउस टीमें भी शामिल हैं। टूर्नामेंट में कई मौजूदा और पूर्व विश्व तथा ओलंपिक चैंपियन शिरकत कर रहे हैं, जिससे मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है।

क्वालिफाइंग राउंड सोमवार से शुरू होंगे, जिनमें हर दिन दो राउंड के तहत प्रत्येक में 25 क्ले टारगेट्स शूट किए जाएंगे। बुधवार को अंतिम क्वालिफिकेशन राउंड और उसके बाद फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

ISSF Shotgun World Cup: ALSO READ– Statue of Strenseth News-रांची में स्टैच्यू ऑफ स्ट्रेंसथ नाम से बनेगी धरती आबा की प्रतिमा

भारतीय निशानेबाजों से इस बार दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो भारत पदक तालिका में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button