
तेहरान। ईरान में लगातार बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए नई और अहम एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध परिवहन साधनों, जिनमें कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल हैं, के जरिए जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है।
भारतीय दूतावास ने यह एडवाइजरी 5 जनवरी 2025 को जारी की गई पिछली चेतावनी के क्रम में जारी की है। इसमें छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों सहित सभी भारतीय नागरिकों से मौजूदा हालात को गंभीरता से लेने को कहा गया है।
विरोध प्रदर्शन तेज, संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह
ईरान के कई हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में तेहरान के सआदत आबाद स्क्वायर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा कारों में आग लगाते हुए देखा गया है। दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदर्शन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स पर लगातार नजर बनाए रखें।
जरूरी दस्तावेज साथ रखने की अपील
दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से अपने पासपोर्ट, वीजा और अन्य यात्रा व इमिग्रेशन दस्तावेज हर समय तैयार रखने को कहा है। किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए दूतावास से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी गई है।
इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी
भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए निम्नलिखित संपर्क विवरण जारी किए हैं:
मोबाइल नंबर:
+989128109115
+989128109109
+989128109102
+989932179359
ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, इंटरनेट बाधा में परिवार कर सकते हैं पंजीकरण
दूतावास ने ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और PIO से अनुरोध किया है कि वे https://www.meaers.com/request/home (https://www.meaers.com/request/home) पर जाकर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।
यदि इंटरनेट बंद होने के कारण रजिस्ट्रेशन संभव न हो, तो भारत में मौजूद उनके परिजन यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ईरान में हालात गंभीर
पिछले दो हफ्तों से ईरान व्यापक विरोध प्रदर्शनों की चपेट में है। सरकार ने कई इलाकों में संचार ब्लैकआउट लागू किया है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, प्रदर्शनों के दौरान अब तक 2,571 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे वैश्विक दबाव और बढ़ गया है।



