Indore News-इंदौर में अनंत चतुर्दशी चल समारोह की व्यापक तैयारियां जारी

Indore News-इंदौर में अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में झांकी और अखाड़ा संचालकों तथा अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में तय किया गया कि परंपरा बनाए रखने के लिए झांकी बनाने वाली मिलों को प्रशासन दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और नियम तोड़ने पर उपकरण जब्त किए जाएंगे।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि झांकी और अखाड़े समय पर निकाले जाएं, अनुशासन बनाए रखें और तय मार्ग का पालन करें। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी देते हुए कहा कि हाथी, घोड़ा और ऊंट जैसे जानवरों का उपयोग जुलूस में नहीं होगा।

प्रशासन ने आयोजकों से अखाड़ों की सूची, सदस्यों के नाम-पते और खलीफाओं की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। नशा या मद्यपान पर सख्त रोक होगी। अखाड़ों के सदस्यों की पहचान के लिए वेशभूषा और बैज अनिवार्य रहेंगे। धारदार हथियारों की मनाही होगी, केवल प्रतीकात्मक तलवार और एक पट्टा की अनुमति दी जाएगी।

चल समारोह पूर्व निर्धारित मार्ग से निकलकर परंपरा के अनुसार संपन्न होगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

Indore News-Read Also-Actor Graham Greene is no more: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ग्राहम ग्रीन का 73 वर्ष की आयु में निधन

Show More

Related Articles

Back to top button