Indore News-फार्महाउस मालिक को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की डकैती

Indore News-शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे, जब बीती रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक फार्महाउस पर धावा बोलकर मालिक को बंधक बना लिया और लाखों की डकैती को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाश देर रात फार्महाउस में घुसे और मालिक को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात और कीमती सामान लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों की संख्या चार से पांच के बीच बताई जा रही है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं और इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोग दहशत में हैं।

Indore News-Read Also-Sonbhadra News-बेटियों को मिले उच्च शिक्षा और नगरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा की मांग को लेकर लड़ाई जारी रहेगी: ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव

Show More

Related Articles

Back to top button