Indore News-इंदौर में फिर मिले कोरोना के दो नए मरीज

Indore News-मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट में यहां फिर दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक 21 वर्षीय युवक देवास का रहने वाला है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री है, जबकि दूसरा 34 वर्ष का युवक इंदौर का रहने वाला है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उसे होम आइसोलेट किया गया है।

इससे पहले इंदौर में रविवार को भी कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए थे। इनमें एक मरीज इंदौर निवासी है, जबकि दो अन्य में एक देवास और दूसरा किसी अन्य जिले का रहने वाला था। इंदौर का संक्रमित 37 वर्षीय युवक है, जिसे हल्के लक्षणों के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसकी हालत सामान्य है और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। इसके साथ ही इंदौर में इस साल अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है।

इंदौर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एहतियातन उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स भोपाल भेजा गया है। हालांकि, अब तक भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संक्रमितों में कौन सा वैरिएंट है।

डॉ. सैत्या ने बताया कि फिलहाल जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षणों के बाद खुद ही जांच कराने पहुंचे थे। सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

Indore News-Read Also-Prayagraj News-“मायाराम की माया“ में झलका मानवीय स्वार्थ और भ्रष्टाचार का व्यंग्यपूर्ण चित्रण

Show More

Related Articles

Back to top button