India Bullet Train : सूरत–बिलिमोरा से शुरू होगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जानिये कब होगा ट्रायल

India Bullet Train : भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक सूरत से बिलिमोरा के बीच शुरू होगी। जानें पूरा रूट, चरणबद्ध योजना और मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की टाइमलाइन।

India Bullet Train. भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना अब धरातल पर उतरने की ओर तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का पहला ऑपरेशनल सेक्शन सूरत से बिलिमोरा के बीच शुरू किया जाएगा। यह सेवा 15 अगस्त 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है।
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, रेल मंत्री ने बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना को चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाएगा। सबसे पहले सूरत-बिलिमोरा सेक्शन को आम यात्रियों के लिए खोला जाएगा, जिसके बाद अन्य हिस्सों में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
पहला ट्रायल 2027 में होगा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सूरत-बिलिमोरा के बाद वापी से सूरत, फिर वापी से अहमदाबाद, इसके बाद ठाणे से अहमदाबाद और अंत में पूरा मुंबई से अहमदाबाद हाई-स्पीड रूट चालू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंशिक संचालन 2027 में शुरू होगा, जबकि पूरा 508 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर 2029 तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है।

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल रन अगस्त 2027 तक अहमदाबाद और वापी के बीच करीब 100 किलोमीटर लंबे हिस्से में किया जाएगा। पहले सूरत-बिलिमोरा के 50 किलोमीटर सेक्शन पर ट्रायल की योजना थी, लेकिन निर्माण कार्य में तेजी को देखते हुए बड़े हिस्से पर ट्रायल का फैसला लिया गया।

320 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार

पूरा प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और मुंबई से अहमदाबाद की दूरी महज 1 घंटे 58 मिनट में तय करेगी। यह भारत के रेलवे इतिहास में हाई-स्पीड यात्रा का नया अध्याय होगा।

यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन और प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद सामने आई है। रेल मंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री ने निर्माण की गति पर संतोष जताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button