
Illegal Bangladeshi Immigrants: गुजरात से एक बड़ी और सख्त कार्रवाई सामने आई है, जहां 250 अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका डिपोर्ट किया गया। ये सभी घुसपैठिए लंबे समय से देश में अवैध रूप से रह रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, इन सभी को वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। हर व्यक्ति के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां लगाई गई थीं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके और पूरी प्रक्रिया शांति से पूरी की जा सके।
इस ऑपरेशन को गोपनीयता और सख्ती के साथ अंजाम दिया गया। डिपोर्ट किए गए इन अवैध नागरिकों की पहले पहचान, पूछताछ और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गई थीं। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यह अभियान देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया।
सरकार की ओर से संकेत मिले हैं कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ इस तरह की और भी कार्रवाइयां आने वाले समय में की जा सकती हैं।