
Hockey-Boys-एसजीएफआई उदयपुर राजस्थान में 12 से 17 जनवरी तक होने वाली 69 वीं विद्यालय हॉकी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की टीम में सहरसा के दो खिलाड़ी स्वरीत कुमार एवं असदुल्लाह का चयन किया गया है। खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने दोनों को बधाई दी तथा नेशनल में अच्छे से खेलने और अपने राज्य एवं जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ के मुख्य संरक्षक डॉ रेनू सिंह, संरक्षक टी एन सिंह, कुमार अनिर्बान चौधरी ,मोहन साह, लाजवंती झा, अमित ठाकुर ,चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह (एमoएलoसीo कोशी प्रमंडल सहरसा) उपचेयरमैन रमन झा, उपाअध्यक्ष शशिशेखर सम्राट,शंभू प्रसाद यादव,प्रभाकरण देव,संयुक्त सचिव अमर ज्योति, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी,सर्वेश कुमार,आशीष सिंह आदि ने खुशी जाहिर करते हुए असदुल्लाह और स्वरीत दोनों खिलाड़ी को बधाई दिया।
इनके चयन से हॉकी सहरसा के सभी खिलाड़ी में खुशी का माहाैल है। हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के अध्यक्ष सुनील कुमार झा एवं सचिव प्रमोद कुमार झा ने बताया कि सहरसा में हॉकी खेल खिलाड़ी और अच्छा करें, जिले के सभी विद्यालय के प्रधान इस खेल को अपने विद्यालय में छात्र को खेलने के लिए प्रेरित करें, यहां योग्यता की कमी नहीं है। हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा हर तरह का मदद के लिए तैयार है।
मनोहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, तुषार कात्यायन, शशिभूषण, मानस आनंद, रविन्द्र कुमार, शनि सिंह, अरुण भारती आदि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। सहरसा के सभी खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
Hockey-Boys-Read Also-Varanasi News-कूड़ा प्रबंधन में बालिकाओं की भूमिका होगी अहम : डीडी पंचायत


