Himanta Biswa Sarma का बड़ा खुलासा: SIT रिपोर्ट पर 7 फरवरी को कैबिनेट में होगा फैसला

Himanta Biswa Sarma का बड़ा खुलासा: असम की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई से जुड़े कथित ‘पाकिस्तान कनेक्शन’ पर बनी SIT रिपोर्ट को 7 फरवरी को कैबिनेट बैठक में औपचारिक रूप से रखा जाएगा। इसी बैठक में आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस रिपोर्ट पर अनौपचारिक चर्चा हो चुकी है। इस दौरान SIT टीम ने मंत्रियों के सामने पूरी प्रेजेंटेशन दी। सरमा के मुताबिक कई मंत्री रिपोर्ट के तथ्यों को देखकर हैरान रह गए और कुछ ने तो यहां तक कहा कि तरुण गोगोई का बेटा ऐसा कर सकता है, यह विश्वास करना मुश्किल है।

हिमंता सरमा ने दावा किया कि SIT की जांच में गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तान से सीधे संबंधों के संकेत मिले हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि रिपोर्ट में कुछ ऐसी जानकारियां हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी और गोपनीय हैं, इसलिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

कैबिनेट ने तय किया है कि 7 फरवरी को एक औपचारिक मेमोरेंडम लाकर पूरे मामले पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को यह अधिकार दिया गया है कि SIT जांच में सामने आए तथ्यों को जहां तक संभव हो, जनता के सामने रखें।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 8 फरवरी को एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें रिपोर्ट के ज़्यादातर निष्कर्ष सार्वजनिक किए जाएंगे।

Himanta Biswa Sarma का बड़ा खुलासा; Also Read- जापानी महिलाओं की चमकदार त्वचा का राज़: जानिए उनका आसान और असरदार Skincare Routine

गौरतलब है कि भाजपा और मुख्यमंत्री सरमा काफी समय से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर उनकी पत्नी के कथित पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर हमलावर हैं। भाजपा का आरोप है कि उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े लोगों से रहे हैं। इसी मामले की जांच के लिए असम पुलिस ने SIT का गठन किया था, जिसने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख की भूमिका की भी जांच की है।

वहीं कांग्रेस इन आरोपों को पहले ही राजनीति से प्रेरित बता चुकी है। लेकिन अब मुख्यमंत्री के इस ताज़ा बयान और कैबिनेट बैठक के ऐलान के बाद असम की सियासत और ज़्यादा गरमाने वाली है।

Show More

Related Articles

Back to top button