
Himachal Pradesh University : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( HPU ) की मुख्य वैबसाइट हैक हो गई है। शातिरों ने विश्वविद्यालय की वैबसाइट को निशाना बनाते हुए इसे हैक कर दिया है। इसके बाद अब यह वैबसाइट चलना बंद हो गई है। कल सोमवार को दोपहर के समय विश्वविद्यालय की वैबसाइट में हैकर्स की ओर से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पाकिस्तान के समर्थन में स्लोगन भी लिखेे। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से वैबसाइट के हैक की शिकायत साइबर क्राइम सैल को दी गई। शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सैल तुरंत हरकत में आया और इसकी जांच शुरू कर दी है।
हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तान के समर्थन में लिखे गए स्लोगन वैबसाइट पर दिखना बंद हो गए है और वैबसाइट को ठीक करने का काम जारी है । HPU की वैबसाइट हैक होने के बाद इससे विद्यार्थियों को विभिन्न सूचनाएं व अपडेट्स मिलना बंद हो गई है। विश्वविद्यालय में काऊंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हुई है और इससे संबंधित विस्तृत सूचनाएं लगातार वैबसाइट से उम्मीदवारों को मिल रही थी, लेकिन इसके हैक होने से उम्मीदवारों को असुविधा हुई। इस संबंध में DIG साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि मामले को लेकर टीम पूरी तरह से सतर्क है और इसकी जांच की जा रही है|