Himachal Pradesh-शिमला। हिमाचल की कांग्रेस शासित सरकार का आर्थिक संकट के बीच बड़ा फैसला,जनता को फ्री पानी देना भी बंद कर दिया है। लोगों को हर महीने 100 रुपये पानी का रेंट देना होगा। पानी के साथ सीवरेज शुल्क भी लोगों को चुकता करना होगा।
READ ALSO-
इसके साथ ही प्रति शौचालय 25 रुपए शुल्क तय किया गया है। यदि घर में एक शौचालय हैं तो 25 रुपए शुल्क देना होगा, यदि 2 है तो 50 रुपए लगेगा। हालांकि यह शुल्क केवल शहर व गांव के उन क्षेत्रों में ही लगेगा जहां पर सीवरेज की सुविधा है। जहां पर सीवरेज की सुविधा नहीं है वहां पर यह शुल्क नहीं लगेगा।
हालांकि फजियत के बाद अब टॉयलेट टैक्स सुक्खू सरकार ने वापस ले लिया है।