
Himanchal Pradesh: थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का यह मामला वीरवार सुबह सवेरे उस दौरान सामने आया जब पुलिस फोरलेन के समीप गश्त पर थी। इस दौरान भुइन रेन शेल्टर के समीप एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को दबोच लिया तो उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Himanchal Pradesh: also read- Haryana: 100 बिस्तर वाला गल्र्स हॉस्टल, शिक्षक ब्लॉक का होगा निर्माणगुरुग्राम
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी तिलक (21 ) पुत्र रामू मगर निवासी गांव गोमूखी तहसील खलगां जिला प्यूथान (नेपाल) जोकि अस्थाई तौर पर गांव चोज डाकघर कसोल तहसील जरी जिला कुल्लू में रहता है। आरोपी तिलक के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।