
Prayagraj News: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव समिति ने प्रत्याशियों को आगाह किया है कि हाईकोर्ट परिसर में पैंफलेट व हैंडबिल न बांटे क्योंकि उनके प्रचार के लिए चुनाव समिति कॉरिडोर में जगह जगह टीवी स्क्रीन लगवा रही है जिसमें प्रत्याशियों की जानकारी फोटो सहित प्रसारित होती रहेगी। उधर, विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य देर रात तक चला।
Prayagraj News: गैंगस्टर एक्ट अब बेमानी?
मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा चुनाव अधिकारी अनिल भूषण वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तलवार चुनाव प्रक्रिया के अंत तक लटकती रहेगी इसलिए सभी प्रत्याशियों से आग्रह है कि आचार संहिता का पालन का ध्यान रखें। आचार संहिता का उल्लघंन करने पर नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज