
Sonbhadra News: स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वय अनिल केसरी का स्थानांतरण वाराणसी मंडल में हुआ
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में कार्यरत जिला सामान्य अनिल केसरी का स्थानांतरण वाराणसी मंडल कार्यालय में हुआ है। आज मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने निर्देश जारी हुआ है। इन्होंने जनपद में 9 बड़े अभियान के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें सभी ग्राम पंचायत में सामूहिक सफाई अभियान जो सुबह 4:00 बजे भोर से चलाया गया।
दूसरा सबसे सफल अभियान ओडीएफ गांव में निगरानी समिति जहां प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500 से 1000 लोगों के द्वारा निगरानी समितियां का गठन किया गया को लोगों को खुले में शौच नहीं जाने के लिए समझाते थे।
Sonbhadra News: स्कूलों बंद करने के विरोध में समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन
हर घर गांव में हर घर से एक आदमी निगरानी समिति में था गांव ऑडियो होने पर गौरव यात्रा का आयोजन जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला 140 किलोमीटर की बनी जो स्वच्छता और शिक्षा को समर्पित रहा। अब की बरसात शौचालय के साथ महा अभियान में एक माह में 70000 शौचालयों का निर्माण।
ग्राम पंचायत में डिप बोरवेल रिचार्ज पीट, मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान, ग्राम समाधान दिवस, इत्यादि बड़े अभियान जिसकी जिम्मेदारी तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने अनिल केसरी को दिया और इन्होंने उसको कड़े मेहनत से सफल बनाया।