
Pratapgarh: प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बबलू काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी थे।
अतरौली, अलीगढ़ का निवासी है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई है। वह भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर धोखाधड़ी कर रहा था, जिस कारण उस पर कानूनी कार्रवाई शुरू हुई थी।
एसपी ने घोषित किया था इनाम
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की तलाश में कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा।
Pratapgarh: also read- Pratapgarh: BJP सरकार में देश के संवैधानिक मूल्यों में आई भारी गिरावट- प्रमोद तिवारी
नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार
आख़िरकार नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से कानून की आँखों में धूल झोंकता फिर रहा था।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय