Hathras News-बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

Hathras News-मथुरा तिराहा स्थित भारत रत्न चौधरी चरण सिंह बस स्टैंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक 19 वर्षीय युवक की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कुरसंडा ग्राम पंचायत के गांव थलुगढ़ी का रहने वाला आंसू अपनी चाची को मोटरसाइकिल से बस स्टैंड तक लाया था। चाची को बस में बिठाने के बाद वह मिठाई की दुकान पर गया। जब वह मिठाई का डिब्बा लेकर चाची को देने बस में चढ़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। वह बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

Read Also-Jaisalmer News-राज्यपाल ने सोनार दुर्ग राज प्रासाद संग्रहालय का अवलोकन किया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाथरस भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Show More

Related Articles

Back to top button