हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले –  कांग्रेस पीड़ित के साथ

राहुल गांधी शुक्रवार को रायबरेली के ऊंचाहार में हरिओम बाल्मीकि हत्याकांड के बाद फतेहपुर जनपद के तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

रईसुद्दीन सिद्दीकी

Fatehpur News. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है, पीड़ित परिवार को घर में कैद करवा दिया गया है। मुख्यमंत्री से अपील है कि उन्हें न्याय दीजिए और उनका सम्मान कीजिए।

राहुल गांधी शुक्रवार को रायबरेली के ऊंचाहार में हरिओम बाल्मीकि हत्याकांड के बाद फतेहपुर जनपद के तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को गले लगाकर ढांढस बंधाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी न्याय की लड़ाई में हर कदम पर साथ खड़ी रहेगी।

परिवार को घर में कैद कर रखा, जो अमानवीय

राहुल गांधी ने कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन योगी सरकार ने परिवार को घर में बंद कर रखा है, यह अमानवीय है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अत्याचार, हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।

वायरल वीडियो में परिवार द्वारा उनसे न मिलने की खबरों पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा कि परिवार ने मुझसे आधे घंटे तक बातचीत की। सुबह सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया था कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है। उन्होंने कहा कि पीड़ित निर्दोष हैं, उनके बेटे की हत्या हुई है। अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जहां दलितों के साथ अत्याचाार होगा, कांग्रेस वहां खड़ी मिलेगी

राहुल ने कहा कि जहां भी दलितों पर अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां खड़ी मिलेगी और न्याय की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, सांसदकिशोरी लाल शर्मा, विधायक अराधना मिश्रा, सांसद तनुज पुनिया, बुंदेलखंड प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी और शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button