Claims for gold medals: हरिद्वार की संगीता राणा करेंगी जापान में स्वर्ण पदक की दावेदारी

Claims for gold medals: हरिद्वार की अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर संगीता राणा ने शुक्रवार तड़के जापान के हिमेजी शहर में कदम रखा, जहां वे एशियन-अफ्रीकन-पैसिफिक मास्टर्स एंड क्लासिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मास्टर-1 डिवीजन में दो स्वर्ण पदकों की दावेदारी

संगीता राणा इस प्रतियोगिता में मास्टर-1 डिवीजन (69 किलोग्राम भार वर्ग) की क्लासिक और इक्विप्ड स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी। वह दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीता का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। अरुण कुमार पाठक के अनुसार, संगीता को वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रतिष्ठित तीलू रौतेली सम्मान और सुषमा स्वराज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

  • उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते थे।

  • अलमाटी (कजाखस्तान) में आयोजित विश्वकप पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

  • इसके अतिरिक्त वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक पदक, ओवरऑल चैम्पियनशिप, तथा स्ट्रॉन्ग वूमैन के खिताब प्राप्त कर चुकी हैं।

Claims for gold medals: also read- Big action by Pratapgarh police: 4 अवैध देशी बम के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

कोचिंग के साथ निभा रहीं मातृत्व की जिम्मेदारी

हरिद्वार के रानीपुर की टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी संगीता राणा न केवल अपनी खेल यात्रा को आगे बढ़ा रही हैं, बल्कि कई बालक-बालिकाओं और युवाओं को पावरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण भी दे रही हैं। इसके साथ ही, वे दो पुत्रों की जिम्मेदार मां भी हैं, और मातृत्व तथा खेल के बीच संतुलन बनाकर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button