
Haridwar News: हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुड़ी भगवानपुर गांव के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक के पास दो किशोरियां अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि दोनों किशोरियां पास के ही गांव की निवासी हैं। वे रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गुरुवार को गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें ये दोनों किशोरियां शामिल हुई थीं। शाम से ही वे लापता थीं और रात को रेलवे ट्रैक के किनारे मिलीं।
Haridwar News: also read- Bollywood News- ‘मैंने भी पिया था मूत्र…’, परेश रावल के बाद ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल का खुलासा
पुलिस का कहना है कि घायल किशोरी के होश में आने के बाद ही घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और हर पहलु को ध्यान में रखकर छानबीन जारी है।