Haridwar: फाइनेंसकर्मी ने पिस्टल से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

Haridwar: मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक युवक को बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लग गई और उसकी माैत हाे गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक ने खुद को गोली मारी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। युवक फाइनेंस का कार्य करता था।

दरअसल, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवेक दत्त शर्मा साउथ सिविल लाइंस में अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने खुद को गोली मार ली। परिजनाें ने बताया कि युवक वर्तमान में आजाद नगर में किराए पर रहता था। साउथ सिविल लाइंस में उसका अपना घर था, जिसमें वह अपने कुछ घनिष्ठ लोगों के साथ रहता था।

बताया जा रहा है कि देर रात नशे की हालत में युवक ने पहले दीवारों में अपना सिर मारा और फिर अलमारी में रखी पिस्टल से खुद को गोली मारने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद युवक ने ट्रिगर दबा दिया और एक गोली उसके सिर में लग गई।

Haridwar: also read- Chhath Pooja 2024: आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, पश्चिम बंगाल प्रशासन ने की खास तैयारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और शव काे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button