Haridwar- लक्सर कोतवाली पुलिस ने लक्सर स्थित एच आर डिग्री कालेज में नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस ने कालेज के छात्र-छात्राओं को नशे से बचाने के लिए जागरुक किया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों व नाबालिगों के द्वारा वाहन ना चलाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें। इसके अतिरिक्त सभी युवा साथी अपने मोबाइल फोन में उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करें और उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करें तथा साथ ही यातायात नियमों का पालन करें। नाबालिगों को वाहन ना चलाने दें। सभी युवाओं ने पुलिस को सहयोग देनें की बात कही।
Haridwar- also read-Kolkata Metro: एक व्यक्ति के ट्रैक पर आत्महत्या करने से कोलकाता मेट्रो सेवा प्रभावित