Hardoi- शादी के चार माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप,पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस

Hardoi- टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरंगापुर गांव में गुरुवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न हत्या का लगाया आरोप मृतका के पति को गिरफ्तार कर जाँच में जुटी पुलिस।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका बेवी उम्र 25 पत्नी धर्मेंद्र की शादी बीते 16 अप्रैल 2025 को हुई थी। मृतका मूल रूप से थाना पिहानी क्षेत्र के धोबिया गांव निवासी रामासरे की पुत्री थी। उसके पिता रामासरे ने तीन बीघा जमीन बेचकर खर्च वहन उसकी शादी थाना टड़ियावां क्षेत्र के संरगापुर निवासी धर्मेंद्र से की थी।

मायके पक्ष के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विवाह के बाद से ही उसका दामाद धर्मेंद्र और उसके परिजन मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री बेवी को प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के पिता रामासरे ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ससुर ने फोन कर उसकी हालत बिगड़ने की सूचना दी। बाद में जानकारी मिली कि पति धर्मेंद्र ने उसकी पिटाई की थी। बेवी को पहले टड़ियावां सीएचसी लाया गया, वहां से डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर करने के बाद इलाज के दौरान रात करीब 08 उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष के परिजनों के अनुसार मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और सिर भी फटा हुआ है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र हरियाणा में नौकरी करता था दो महीने पहले वह हरियाणा की नौकरी छोड़कर घर लौटा था और बेरोजगार था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

Show More

Related Articles

Back to top button