Handicapped People News-दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों व योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विकास खण्ड वार चिन्हॉकन शिविर का किया जा रहा आयोजन

Handicapped People News-मुख्य विकास अधिकारी ने चिन्हांकन शिविर में दिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विद्यालयों में प्रवेश एवं उनके आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, एम0आर0/ब्रेल किट/स्मार्ट फोन/बनावटी हाथ-पैर एवं कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में विकास खण्ड परिसर में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड चाका में 23 मई, प्रतापपुर में 24 मई, हण्डिया में 26 मई, सैदाबाद में 27 मई, धनूपुर में 28 मई, होलागढ में 29 मई, सोरांव 30 मई, मऊआइमा में 31 मई, कौडिहार में 02 जून, श्रंृग्वेरपुरधाम में 03 जून, फूलपुर 04 जून, बहादुरपुर में 05 जून, बहरिया में 06 जून, सहसो में 10 जून, कोरॉव में 11 जून, भगवतपुर 12 जून एवं शहर के राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास परिसर सी0पी0आई0 केैम्पस में 13 जून को पूर्वान्ह 11ः00 से अपरान्ह 4ः00 बजे तक शिविर लगाया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सहायक उपकरण एवं बनावटी हाथ-पैर से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन एवं करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा। शिविर में पंजीकरण कराने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करती हुए 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने चिन्हांकन शिविरों में दिव्यांगजनों के साथ ही दिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विद्यालयों में प्रवेश एवं उनके आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के संदर्भ में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैl

Handicapped People News-Read Also-UP News-काल्विन एवं डफरिन अस्पताल से सस्ती दवाओं की सौगात, सीएमओ ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा

Show More

Related Articles

Back to top button