
Handia news: हंडिया थाना क्षेत्र की जराही गांव के संदिग्ध अवस्था में गायक युवक दिलीप पाल की लाश मंगलवार की सुबह गंगा की तराई में उतराई पाई गई। प्रथम दृष्टता युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Handia news: also read- Mohammad Siraj’s revelation: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद सिराज का भावुक खुलासा, “वो हादसा मेरा दिल तोड़ रहा था”
बताते चले गत 3 अगस्त को दिलीप पाल 17 वर्ष पुत्र रमेश पाल ग्राम जराही जो घर से घूमने निकला और रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। उफनाई गंगा में युवक की डूबने की आशंका जताई गई थी। आज 5 अगस्त को दिलीप की लाश गांव से सटे गोड़री गांव की एक गंगा की तराई में औधे मुंह पड़ी पाई गयी। मिली लाश को देख युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति पानी में गिरकर डूबता है तो वह हाथ पैर मारता है। लेकिन दिलीप का चप्पल उसके पैर में ही लगा मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने गला दबाकर पानी में उसकी हत्या कर दी हो। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रमेश पाल के दो बेटों में सबसे छोटे बेटे दिलीप पाल की संदिग्ध मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की सुबह दिलीप के शव की मिलने की सूचना मिली तो भारी संख्या में आसपास के गांवों की भीड़ जमा हो गई। गांव के कुछ युवकों पर युवक की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण की जानकारी होने की बात कही है।
-गंगापार हण्डिया से शिव कुमार पटेल की रिपोर्ट