Hamirpur News: प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ”स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत जनपद में नामांकन वृद्धि हेतु समस्त अधिकारियों द्वारा कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। जिसके अंतर्गत विकास क्षेत्र सुमेरपुर में मुख्य विकास अधिकारी, चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय कुछेछा में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर नामांकन वृद्धि हेतु ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी, अजीत निगम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नव प्रवेशित बच्चों को रोली चंदन से तिलक व माला पहनाकर विद्यालय में प्रवेश कराया गया, साथ ही साथ नव प्रवेशित बच्चों को कॉपी एवं पेंसिल बॉक्स प्रदान किया गया। जिसमें विद्यालय के प्र०अ० मीनाक्षी सिंह का सराहनीय योगदान रहा। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में अनुशासन व गुणवत्ता के लिए समस्त विद्यालय स्टाफ एवं खंड शिक्षा अधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Hamirpur News: also read- Rahul Gandhi Remarks: ”विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से व्यवहार किया, उन्होंने अध्यक्ष की ओर……”- श्री रिजिजू
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आलोक सिंह ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी बृजमोहन यादव ने किया और कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ जिला व्यायाम शिक्षक रावेंद्र सिंह, अरुण भदौरिया, किरण यादव, रामकुमार पाल, धर्मेंद्र यादव एवं अभिभवक गण उपस्थित रहे।