Hamirpur News-विधायक मनोज प्रजापति ने सीएम योगी से मुलाकात की

Hamirpur News- सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर अपने क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की जनता की प्रमुख समस्याओं एवं विकास योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत की।

विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने प्रदेश सरकार से विशेष अनुरोध करते हुए कुम्हार और शिल्पकार जातियों के समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की। ताकि इन समुदायों को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसी के साथ मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें सिसोलर को नया विकासखंड सृजन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विकास खंड स्वीकृति से क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों में सुगमता आएगी। वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मौदहा कस्बे में एक अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण की मांग की।
Read Also-Mau News-खाद्य पदार्थों एवं औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई संपन्न
विधायक ने ग्राम बेरी से ग्राम कुपरा के मध्य बेतवा नदी पर सेतु पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक सेतु का निर्माण मांगा है। कस्बा कुरारा में राजकीय गल्ला मंडी का पुनर्निर्माण कर व्यापारियों और किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाई। सुमेरपुर के ग्राम टोला एवं ग्राम कैथी के जर्जर मार्गों का पुनर्निर्माण कर ग्रामीणों को सुचारू यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उपरोक्त विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए। ताकि विधानसभा क्षेत्र की जनता को इनसे लाभ प्राप्त हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button