
Haldwani News- हल्द्वानी चाेरगलिया पुलिस ने 152 पाउच कच्ची शराब के साथ एक महिला तस्कर काे गिरफ्तार किया है। पुलिस को शराब तस्करी की जानकारी मुखबिर के हवाले से मिली। पुलिस ने यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत की।इससे पहले भी पुलिस ने शराब तस्करी काे लेकर अभियान चलाकर तस्कराें काे गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के बताया कि पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अभियान के दाैरान पुलिस सक्रिय ताैर पर कार्य कर रही है।
Read Also-Jaipur News-संस्कृत विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 17 अप्रैल को