
नई दिल्ली। दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी होने का दावा करने वाली हसीन मस्तान मिर्ज़ा ने कथित रेप, दुर्व्यवहार, बाल विवाह और संपत्ति हड़पने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्षों से चले आ रहे उनके मामले में अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है।
मीडिया से बातचीत में हसीन ने आरोप लगाया कि वर्ष 1996 में, जब वह नाबालिग थीं, तब उनकी जबरन शादी उनके मामा के बेटे से करा दी गई। उनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनके साथ रेप और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न किया, उनकी पहचान छिपाई और संपत्ति पर अवैध कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उस व्यक्ति की उनसे पहले कई शादियां हो चुकी थीं।
हसीन ने बताया कि कथित घटनाओं के चलते वह गहरे सदमे में चली गईं और तीन बार आत्महत्या की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, रेप और हत्या की कोशिश जैसे मामलों में सख्त कानून और त्वरित न्याय की जरूरत है ताकि अपराधियों में डर पैदा हो।
पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में भी हसीन ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी।
तीन तलाक कानून की सराहना
इस दौरान उन्होंने तीन तलाक कानून की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे ही कड़े कानूनों की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मामले में उनके पिता हाजी मस्तान का नाम न घसीटा जाए, क्योंकि कथित घटनाएं उनके निधन के बाद हुईं। हसीन ने कहा कि यह उनकी निजी लड़ाई है और वह केवल न्याय चाहती हैं।
यह भी पढ़ें – प्रियंका गांधी वाड्रा ने मलयालम सिनेमा के दिग्गज श्रीनिवासन के निधन पर जताया शोक



