Gwalior- शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा है। वह चीनौर के रास्ते भाग रहा था। पुलिस को देखकर वह फायरिंग करने लगा। गोली इंदरगंज थाना प्रभारी की गाड़ी में लगी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने घुटने पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने गत 22 मई की रात एक घर में घुसकर सो रही युवती पर चाकू अड़ाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपित कोमल खटीक भिंड, मुरैना और ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी है। उस पर शहर के पड़ाव थाने में लूट, पुरानी छावनी में लूट, बहोड़ापुर और इंदरगंज में दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं। मंगलवार को चीनौर के रास्ते भाग रहा था। यहां पुलिस से सामना होने पर उसने अवैध हथियार से फायरिंग की।
Gwalior- also read-Banaras- वाराणसी में कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी, वोट शेयर 54 से 4 फीसदी पर लुढ़का
जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अब पुलिस उसका मुरैना और भिंड से भी क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने स्वीकार किया है कि वह रात को रैकी करता हुआ घूमता है। गत 22 मई की रात दो-तीन बजे उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर घुसा तो युवती सो रही थी। उसकी नीयत बिगड़ गई। और उसने चाकू अड़ाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उनके बीच झड़प भी हुई, जिसमें उसके चेहरे से कपड़ा हट गया। युवती ने थाने में एफआईआर कराते हुए बताया था कि वह आरोपित को नहीं जानती, लेकिन चेहरा देखकर पहचान लेगी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में लाल रंग की ई-बाइक पर एक संदिग्ध दिखा। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, एक और फुटेज में ई-बाइक पर आखिरी में 6 नंबर लिखा नजर आया।