Gwalior- केरला एक्सप्रेस में यात्री ने नशे में किया हंगामा

Gwalior-  नई दिल्ली से त्रिवेन्द्रम जा रही केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में रविवार को सवार यात्री ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया। आरोप है कि यात्री ने शराब के नशे में ट्रेन में मौजूद यात्रियों से अभद्रता कर दी। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इसकी शिकायत टीटीई से की। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने बड़ी मुश्किल से यात्री को ट्रेन से उतारा व जीआरपी को सौंप दिया।
Gwalior- also read-दीपक तले अंधेरा: श्रमदान कर वार्ड वासी कर रहे हैं सड़क निर्माण

जानकारी के अनुसार, केरला एक्सप्रेस के कोच एस-2 में जसवंत सिंह मथुरा से नागपुर की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान जसवंत ने शराब का अधिक सेवन कर लिया, जिससे नशा सिर चढ़कर बोलने लगा। इस दौरान उन्होंने एक यात्रियों से अभद्रता भी दी। तो यात्रियों ने टीटीई से शिकायत भी की। टीटीई ने जब यात्री को सोने को कहा तो वह टीटीई से भी अभद्रता करने लगा। आगरा में जब जीआरपी के जवान पहुंचे तो यात्री ने हंंगामा शुरु कर दिया। बाद में ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान कोच में जा पहुंचे व यात्री को नशे की हालत में ही नीचे उतारा। बाद में आरपीएफ के जवान उसे लेकर जीआरपी थाने पहुंचे। फिलहाल जीआरपी ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button