Guwahati- मुख्यमंत्री ने नवग्रह श्मशान घाट के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण परियोजना का एक हिस्सा समर्पित किया

Guwahati-  मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज नवग्रह श्मशान घाट का दौरा किया और श्मशान घाट परिसर में पांच चिता सहित पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण परियोजना का एक हिस्सा समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने श्मशान घाट पर चल रहे पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि पूरी परियोजना तीन चरणों में पूरी की जा रही है, जिसमें राजकीय अंत्येष्टि स्थल भी शामिल है। डॉ सरमा ने निष्पादन एजेंसी पीडब्ल्यूडी को परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धन की कमी नहीं होगी और परियोजना को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने नवग्रह श्मशान घाट के समीप गोपीनाथ बरदलै स्मारक की प्रगति का भी निरीक्षण किया और बरदलै परिवार की इच्छा के अनुसार परियोजना को पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जीएमसी के मेयर मृगेन सरनिया, जीएमसी आयुक्त मेघा निधि दहाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button