Guwahati News-कामाख्या धाम सहित गुवाहाटी में धूमधाम से मना बसंती पूजा

Guwahati News-चैत्र नवरात्र पर कामाख्या धाम में चल रही बसंती पूजा में शनिवार को महाअष्टमी पूजा संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर को सुंदर रूप से सजाया गया। बासंती पूजा व नवरात्र के अवसर पर कामाख्या धाम में भारी भीड़ दिखाई दी। लोग मां के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

उधर गुवाहाटी के विभिन्न स्थानों में बसंती पूजा का आयोजन किया गया।पांडू रेलवे बाजार में 72 वा बसंती पूजा का आयोजन किया गया। शनिवार को धूमधाम से अष्टमी पूजा संपन्न हुई। पूजा के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता व टेराकोटा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उधर गोटानगर स्थित बसंती पूजा कमेटी के द्वारा बसंती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के अवसर पर बच्चों में चित्रांकन प्रतियोगिता, नाम कीर्तन, नागारा नाम का आयोजन किया गया। अष्टमी के दिन विष्णु ज्योति नाटक गोष्ठी के द्वारा जीवन मरीचिका नामक नाटक का मंचन किया गया। नवमी में कुमारी पूजा के साथ पदयात्रा निकल जाएग। इसके साथ चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
Read Also-Actor Manoj Kumar-दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति
पांडु के सनातन विद्यालय में भी बसंती पूजा व नवरात्रि का आयोजन किया गया। इस पूजा का विशेष आकर्षण कुमारी पूजा रहा है। आज के दिन कुमारी कन्याओं की देवी मां के रूप में पूजा की गयी। पूजा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा स्थल पर पसहुंचे।

संध्या के समय विशेष आरती का आयोजन किया गया। रविवार को धूमधाम से महानवमी पूजा का आयोजन किया जाएगा और सोमवार को मूर्ति विसर्जन के साथ पूजा संपन्न हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button