Gujarat Cabinet Expansion: भूपेंद्र पटेल ने 19 नए मंत्रियों को दी जगह, रिवाबा और मोढवाडिया शामिल

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में शुक्रवार को महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ा फेरबदल देखने को मिला। बीजेपी ने 10 पुराने मंत्रियों की छुट्टी करते हुए 19 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया, जिससे कुल मंत्रियों की संख्या अब 25 हो गई है।

इस बार महिलाओं को भी विशेष प्रतिनिधित्व दिया गया है। टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और पूर्व मंत्री मनीषा वकील को मंत्रिपद सौंपा गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया और पूर्व आईपीएस अधिकारी पी.सी. बरंडा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मोरबी के विधायक कांतिलाल अमृतिया को भी मंत्री बनाया गया है।

भूपेंद्र पटेल सरकार में नए मंत्री:

  • त्रिकम छंगा
  • स्वरूपजी ठाकोर
  • प्रवीण कुमार माली
  • ऋषिकेश पटेल
  • पी.सी. बरंडा
  • दर्शन एम वाघेला
  • कांतिलाल अमृतिया
  • कुंवरजीभाई बावलिया
  • रिवाबा जाडेजा
  • अर्जुन मोढवाडिया
  • डॉ. प्रधुम्न वाजा
  • कौशिक वेकारिया
  • परषोत्तम सोलंकी
  • जीतू वाघाणी
  • रमणभाई सोलंकी
  • कमलेशभाई पटेल
  • संजयसिंह महीडा
  • रमेश कटारा
  • मनीषा वकील
  • ईश्वरसिंह पटेल
  • प्रफुल्ल पानशेरिया
  • हर्ष संघवी
  • जयरामभाई गामित
  • नरेश पटेल
  • कनुभाई देसाई

Gujarat cabinet expansion: also read- Pratapgarh: दीपावली पर्व को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस सतर्क, ASP(W) ने किया पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

किन्हें नहीं मिली जगह:

इस मंत्रिमंडल विस्तार में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जयेश रादडिया जैसे चर्चित नेताओं को जगह नहीं मिली। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के मंत्री बनने की अटकलें थीं, लेकिन उन्हें भी शामिल नहीं किया गया, जिससे यह तय हो गया है कि वे विधानसभा अध्यक्ष बने रहेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी को दोबारा मंत्री बनाया गया है, जबकि उपचुनाव में विजयी स्वरूपजी ठाकोर को मौका मिला और अल्पेश ठाकोर को बाहर रखा गया.

Show More

Related Articles

Back to top button