Gujarat: करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति और लेनदेन का खुलासा होने की संभावना

Gujarat: आयकर विभाग ने वडोदरा के रत्नम ग्रुप समेत चार बिल्डरों के यहां बुधवार सुबह से छापेमारी शुरू की है। विभाग के 150 से अधिक अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने इनके के घर-ऑफिस समेत 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति और लेनदेन का पता चला है।

Gujarat: also read-Ranchi: गैंगस्टर अमन साहू गैंग के शंकर यादव की जमानत याचिका खारिज

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार वडोदरा के प्रख्यात रत्नम ग्रुप समेत चार बिल्डरों के यहां दिवाली से पहले आयकर सर्वे शुरू किया गया है। शहर के हरणी मोटनाथ मंदिर के पास रत्नम ग्रुप के स्कीम संचालक निलेश शेठ और उनके भाई प्रकाश शेठ सहित सोनक शाह भागीदारों के निवास स्थान पर छापेमारी की गई। वुडा सर्किल के पास ऑफिस समेत 20 स्थलों पर सर्वे की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार रत्नम ग्रुप के साथ जुड़े आर्किटेक और फाइनेंसर के यहां भी जांच की जा रही है। इसके अलावा वडोदरा शहर के हाइवे बाईपास के समीप स्कीम चलाने वाले दो बिल्डर ग्रुप के यहां भी जांच की जा रही है। कार्रवाई में अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के आयकर विभाग के अधिकारियों समेत करीब 150 से अधिक लोगों की टीम काम में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक विभागीय अधिकारी संदिग्ध कागजातों को जब्त करने के साथ ही संबंधित लोगों से पूछताछ में जुटे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button