
GST Reforms: जोगियान पुल पर आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जीएसटी बचत उत्सव अभियान का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल जी ने व्यापारी भाइयों से भेंट कर उन्हें स्वदेशी को बढ़ावा देने तथा विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री राघव लखनपाल जी ने स्वयं दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर अभियान से संबंधित स्टीकर चस्पा किए तथा व्यापारी वर्ग से नए जीएसटी सुधारों के विषय में सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू हुए ये सुधार छोटे दुकानदारों और लघु उद्योगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता बढ़ेगी, जिससे स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक शेखर ठकराल, मंडल संयोजक राहुल सिडाना, सुधीर मिगलानी, पप्पू प्रधान, अंतरिक्ष अरोड़ा, सिलाई मशीन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सड़ाना, कमल अरोड़ा , राजेश अरोड़ा, अजय चौजड़, डोंज़ी बत्रा, शुभम थरेजा, आनंद भाटिया, तनुज शर्मा, कुलदीप पंडित सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाया।