
Gorakhpur News-दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में आयोजित फ्यूचर प्रेन्योर कार्यक्रम के निर्णायक सत्र का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने किथा। उन्हाेंने व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित “फ्यूचर प्रेन्योर” कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवाचार, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व पर बल दिया। छात्रों को नए विचारों को अपनाने, व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही छात्रों को अपने उद्यमशील सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर 23 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की टीमों ने एक-एक कर अपने व्यावसायिक आइडिया निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किये। प्रतिभागियों की ऊर्जा और उनके नवाचारपूर्ण व्यावसायिक विचारों को देखकर सभी को उद्यमिता के क्षेत्र में नई सम्भावनाओं को जानने का अवसर मिला। इसके बाद, अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रत्येक व्यावसायिक आइडिया किस प्रकार लोगों को लाभान्वित करेगा, इस पर प्रकाश डाला।
Read Also-New Delhi: भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’, राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहुंची
निर्णायक मंडल के सदस्यों अतुल सराफ निदेशक ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स; शोभित मोहन दास, सीए विष्णु जालान ने अंकों के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया। जिसमें: प्रथम स्थान टीम The Path Finders, द्वितीय स्थान टीम Hawkx, तृतीय स्थान टीम Trail Blazers को प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹15,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹10,000 एवं तृतीय स्थान वाली टीम को ₹5,000 का चेक विभागाध्यक्ष प्रो श्रीवर्धन पाठक द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन प्रो. अजेय कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। संचालन डॉ. पूर्णिमा मिश्र ने किया। इस दौरान वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।