Gorakhpur News-एल्युमिनाई मीट में जुटे समाजशास्त्र के पूर्व छात्र

Gorakhpur News-दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के समाजशास्त्र विभाग में हीरक जयंती समारोह के क्रम में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के. के मिश्रा की उपस्थिति रही।

इस पुरातन छात्र सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग की तरफ से प्रोफेसर के.के मिश्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि प्रोफेसर मिश्र गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र और प्रथम पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता है जो उन्हें सत्र 1965-66 में अवार्ड हुई थी। उनके शोध निर्देशक प्रसिद्ध प्रो. रामपाल सिंह गौड़ थे।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो के. के मिश्रा ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग की पाठ्य सामग्री भारतवर्ष के समाजशास्त्र विषय के प्रमुख सभी सम्प्रदायों द्वारा नियत पाठ्य सामग्री के आधार पर निर्मित है। लखनऊ, मुम्बई एवं पटना स्कूल ऑफ़ थॉट का समन्वय के रूप गोरखपुर के समाजशास्त्र विभाग की पहचान समाजशास्त्रीय जगत में रही है।

कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व छात्रों का स्वागत समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनुराग द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष प्रो अनुराग द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष प्रो. संगीता पांडे एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ मनीष पांडेय ने स्मृति के रूप में विशेष रूप से निर्मित कराया गया। अंग वस्त्र प्रदान कर उपस्थित सभी पूर्व छात्रों को सम्मानित किया।
Read Also-Jaipur News-धूमधाम से मनाया भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव
इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपनी स्मृतियों को साझा किया और देर रात तक सभी फिर से स्मृतियों में जीवन जीने का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button