
Sonbhadra: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम रमेशचंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा और बाद में पुलिस अधीक्षक ए.के. मीणा से मिलकर जानमाल की सुरक्षा की मांग की।
गोंगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने स्पष्ट कहा कि आदिवासी समाज पर हो रहा उत्पीड़न अब सहन नहीं किया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
दबंगों पर मकान तोड़ने, जमीन हड़पने और दहशत फैलाने का आरोप
गोंगपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि दबंगों द्वारा आदिवासियों के घरों को ढहाया जा रहा है, ज़मीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और जाति सूचक शब्दों से गाली-गलौज कर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। इसके कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में बड़ी घटना हो सकती है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि दबंगों द्वारा बाबूलाल, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी और लीलावती की जमीन हड़पने एवं घर गिराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, समाज में भय फैलाकर उन्हें कमजोर करने की साजिश की जा रही है।
प्रशासन से मांगी ये मुख्य सुविधाएं और संरक्षण
ज्ञापन में जिन प्रमुख मांगों को शामिल किया गया, वे इस प्रकार हैं:
-
दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई
-
पीड़ितों की जान-माल की सुरक्षा
-
आदिवासी क्षेत्रों में निःशुल्क दवा वितरण
-
आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना
-
स्थानीय कल-कारखानों में आदिवासियों को रोजगार
-
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं
एडीएम और एसपी ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में शामिल रहे ये प्रमुख आदिवासी प्रतिनिधि
प्रदर्शन में बघाडू, चवना, धूमा, धिवहीं, रन्नो आदि गांवों से आए दर्जनों आदिवासी शामिल रहे।
इनमें प्रमुख नाम रहे:
बाबूलाल अरमो, अमर सिंह मरकाम, राजेश्वर, शेर सिंह, सुदेश, रामसुंदर, रामजीत कोरचो, खतिन्दर मरकाम, रीता देवी, रजनी गोंड, लीलावती देवी, बलवंत सिंह, धनपतिया, पार्वती, मानकुंवर, मीना देवी, अनीता, दौलतिया, देवकुमार, देवमूरत पोया, अरुण कुमार, रामप्रकाश, रजवंती, प्रमिला, रामरतन, अमृत सिंह, रामफल, गंगाराम, वेचन सिंह, माया देवी, पनमतिया देवी, सुनीता देवी आदि।