
Gonda News. यूपी के कैसरगंज से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई सियासी बयान नहीं, बल्कि उन्हें मिला एक बेहद महंगा तोहफा है। पंजाब से आए एक शानदार घोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपय बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह के पास एक शानदार नस्ल का घोड़ा नजर आ रहा है। खुद बृजभूषण ने बताया कि यह घोड़ा उन्हें पंजाब के गुरप्रीत सिंह और दीपक ने नए साल और उनके जन्मदिन के मौके पर उपहार में दिया है। जब उन्होंने घोड़े की कीमत पूछी और डेढ़ करोड़ रुपये बताए गए, तो वे हंसते हुए बोले – “यार, हम तो पागल हो जाएंगे।
कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका घोड़ा
बताया जा रहा है कि यह घोड़ा देश-विदेश की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है और इसका पासपोर्ट भी बना हुआ है। घोड़ा जैसे ही पंजाब से गोंडा पहुंचा, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बृजभूषण शरण सिंह ने खुद घोड़े का स्वागत किया और उसे दुलारते नजर आए।
नव वर्ष से पूर्व पंजाब की वीर भूमि से प्राप्त एक अनमोल उपहार के रूप में परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया। pic.twitter.com/rJlhjU7viD
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) December 15, 2025
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह को महंगी कारों, हेलीकॉप्टर और घोड़ों का खास शौक है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं। उन्होंने अपने घर के सामने ही अस्तबल और गौशाला बना रखी है, जहां वे रोज सुबह-शाम समय बिताते हैं।
यह भी पढ़ें – Land For Jobs Scam : CBI ने कोर्ट को सौंपी स्थिति रिपोर्ट, आरोपियों का वेरिफिकेशन लगभग पूरा
इस खास तोहफे को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- “नव वर्ष से पूर्व पंजाब की वीर भूमि से प्राप्त एक अनमोल उपहार, परिवार में नए सदस्य का स्वागत।”



